Rain alert : भारत के उत्तरी हिस्सों में पिछले कुछ समय से मौसम साफ चल रहा है, आसमान में धूप खिली है तथा ठंड भी अब कम हो गई है।
लेकिन मौसम विभाग के द्वारा भारत के कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का अनुमान जताया गया है और इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार Sikkim, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश ,बिहार पश्चिम, बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, वही अंडमान और निकोबार दीप समूह में भी अगले 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु तथा केरल में मौसम विभाग के द्वारा अगले 5 दिनों तक हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है, हालांकि लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 12 डिग्री तक जा सकता है।