देश में कई जगह जारी किया गया बारिश का अलर्ट, दिल्ली में छाया है वायु प्रदूषण का कहर, जाने अपडेट

दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण का कर चरम सीमा पर है जिससे ठंड का असर अब महसूस नहीं हो रहा है और लोग उमस…

Rain alert issued at many places in the country, air pollution wreaks havoc in Delhi, know the update

दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण का कर चरम सीमा पर है जिससे ठंड का असर अब महसूस नहीं हो रहा है और लोग उमस से परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण दक्षिण भारत में पश्चिमी विकशॉप सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से 14 नवंबर तक तमिलनाडु , केरल, आंध्र प्रदेश, और पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड अब दस्तक दे चुकी है। बिहार, उत्तर प्रदेश, और झारखंड में सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है, जबकि दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते घनी धुंध की चादर फैली हुई है। बताया जा रहा है कि 15 नवंबर के बाद तापमान में भारी गिरावट आएगी 21 नवंबर से कोहरा छाया रहेगा जिसकी वजह से तापमान और घटेगा।

अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान:

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में ‘येलो अलर्ट’ है, जबकि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और पुडुचेरी के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके साथ ही कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 से 11 नवंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है, 12 से 14 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल, माहे, और कराईकल में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मछुआरों को तूफानी हवाओं के मद्देनजर केरल और लक्षद्वीप के तट पर मछली पकड़ने से बचने की सलाह दी गई है।