महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे का खास इंतजाम, नई वंदे भारत समेत चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज में महाकुंभ मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। प्रयागराज और वाराणसी के बीच अतिरिक्त…

Railway's special arrangement for the convenience of devotees in Maha Kumbh

प्रयागराज में महाकुंभ मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। प्रयागराज और वाराणसी के बीच अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे सुगमता से संगम स्नान कर सकें। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और सुविधाओं को भी बढ़ा दिया गया है।

महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली और वाराणसी (प्रयागराज के रास्ते) के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 02252 वंदे भारत स्पेशल सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली से चलेगी और 12:00 बजे प्रयागराज होते हुए 14:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से 15:15 बजे प्रस्थान करेगी और 17:20 बजे प्रयागराज होते हुए रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसके अलावा, महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने कई अन्य विशेष ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है। प्रयागराज संगम, जौनपुर, आलमनगर, अयोध्या कैंट, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया गया है। इन ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा और मेले में किसी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था नहीं होगी।

रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और विशेष ट्रेनों की समय-सारणी को ध्यान में रखते हुए टिकट बुक कराएं। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रेलवे और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।