दिल्ली। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) भर्ती परीक्षा के परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आज विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार में कई स्थानों पर अभ्यर्थियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया वहीं गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर पथराव किया।
आज रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पत्रकार वार्ता करते हुए अभ्यर्थियों से सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान न पहुंचाने की अपील की। कहा की परीक्षा को लेकर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
बताया गया कि रेल मंत्रालय ने इस मामले पर एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है जो कि परीक्षा के अभ्यर्थियों से बात करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। बढ़ते विरोध को देखते हुए रेल मंत्रालय ने परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
बताते चलें कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से 16 फरवरी 2022 तक आपत्तियां और सुझाव ईमेल- [email protected] के माध्यम से मांगे गए हैं।