Railway General And Platform Ticket:अब कहीं से भी कहीं का जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट ले पाएंगे यात्री, रेलवे ने किया यह बड़ा फैसला

Railway General And Platform Ticket यात्रियों की सुविधा के लिए ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ एप (UTS On Mobile App) में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों…

n6030647861714040078367ed1dedf3eeeb3c9d94d62674852fbdbe5acf1dcf6f4f176b25d6738a35403478

Railway General And Platform Ticket यात्रियों की सुविधा के लिए ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ एप (UTS On Mobile App) में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

अब इससे रेल उपयोगकर्ता घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अपना अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट बुक कर पाएंगे।
जबकि जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा अपरिवर्तित रहेगी अर्थात केवल स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की अनुमति मिलेगी।

हटाया गया प्रतिबंध

बताया जा रहा है कि वर्तमान में या बाहरी सीमा जिओ फेसिंग दूरी का प्रबंध 20 किलोमीटर का था अर्थात कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किलोमीटर की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट यह प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था। लेकिन अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। जनरल टिकट को लेकर यात्रा करने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्टफोन के जरिए जनरल टिकट ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं और वे अपने मोबाइल से आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।