धारचूला में अवैध खनन पर छापा, 5 हाइवा ट्रक सीज,हिलवेज कंपनी के क्रेशर प्लांट को नोटिस

पिथौरागढ़। खनन विभाग ने धारचूला क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है। जिले के खनन अधिकारी…

Raid on illegal mining in Dharchula, 5 highway trucks seized, notice to crusher plant of Hilways Company

पिथौरागढ़। खनन विभाग ने धारचूला क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।


जिले के खनन अधिकारी राहुल कुमार के अनुसार विगत दिवस खनन विभाग की टीम ने क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान हिलवेज कार्यदाई संस्था के 5 हाइवा ट्रक अवैध रूप से खनन सामग्री परिवहन करते मिले, जिस पर टीम ने पांच हाईवा ट्रक को मौके पर ही सीज कर दिया। साथ ही हिलवेज कंपनी के क्रेशर प्लांट को भी नोटिस जारी कर जांच के लिए आदेश दिए। गौरतलब है कि प्रशासन इन दिनों अवैध खनन की शिकायतों पर तेजी से कार्यवाही कर रहा है।