राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत मिली

गुजरात। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद नेता राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि मामले में…

rahul gandhi

गुजरात। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद नेता राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि मामले में 13 अप्रैल तक जमानत दी है। बताते चलें कि 23 मार्च को अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला सुनाते हुए दो साल की सजा दी थी।

जानकारी के अनुसार इस जमानत से राहुल गांधी को सजा पर किसी तरह की अंतरिम रोक नहीं लगाई गई है। वहीं सांसद के तौर पर उन्हें अयोग्य ठहराने के मामले में भी किसी तरह की राहत नहीं मिली है।