बीजेपी नेताओं के राहुल गांधी के धक्का देने के मामले में मीम हो रहे हैं वायरल, पढ़ते ही छूट जाएगी हंसी

नई दिल्ली: भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस और विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध…

rahul-gandhi's-push-incident-viral-memes-bring-laughter

नई दिल्ली: भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस और विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 19 दिसंबर को संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जहां एक ओर गंभीर चर्चाएं हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

संसद परिसर में हुई इस धक्का-मुक्की के बाद भाजपा के दो नेता घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। इनमें से कुछ मीम्स खासे वायरल हो रहे हैं। आइए, आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

एक मीम में “भागम भाग” फिल्म का सीन दिखाया गया है, जिसमें अक्षय कुमार और गोविंदा जैसे कलाकार अस्पताल में पट्टियां बांधकर बैठते हैं। इस मीम के कैप्शन में लिखा गया, “राहुल गांधी से धक्का खाने के बाद बीजेपी सांसद:” इस पर एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “पप्पू यादव से धक्का खाए लग रहे हैं,” और इसके जवाब में मीम शेयर करने वाले शख्स ने लिखा, “अगर वह किसी पर गिर जाते तो फिर दोबारा चुनाव घोषित होते।”

एक अन्य मीम में “मुन्ना भाई एमबीबीएस” फिल्म का सीन इस्तेमाल किया गया, जिसमें संजय दत्त के नकली मरीज को दिखाया गया। इस मीम में भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी का फोटो लगाया गया और कैप्शन में लिखा गया, “प्रताप सारंगी का सारंग।”

इसके अलावा, एक मीम में दक्षिण भारतीय फिल्म का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें दो लोग बेड पर मरीज की तरह लेटे होते हैं, और उनमें से एक का पूरा शरीर पट्टियों से बंधा हुआ होता है। इस मीम के जरिए धक्का-मुक्की में घायल भाजपा सांसदों का मजेदार रूप प्रस्तुत किया गया है।इन वायरल मीम्स ने सोशल मीडिया पर माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया है, और यूजर्स इनका खूब लुत्फ उठा रहे हैं।