राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर फंसा गोड्डा में, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप बोले- नहीं दी जा रही उड़ान भरने की अनुमति

कांग्रेस सांसद और लोकसभा के विपक्षी नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा जिले में आधे घंटे फंसा रहा। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से…

Rahul Gandhi's helicopter stuck in Godda, Congress accuses BJP of not giving permission to fly

कांग्रेस सांसद और लोकसभा के विपक्षी नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा जिले में आधे घंटे फंसा रहा। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से क्लीयरेंस न मिलने के कारण उनका हेलीकॉप्टर बेलबड्डा हेलीपैड पर खड़ा है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया। कांग्रेस ने इसे बीजेपी की “गलत नीति” करार दिया है और आरोप लगाया है कि जानबूझकर राहुल गांधी को मुश्किल में डालने की कोशिश की गई।

हेलीकॉप्टर खड़ा होने के बाद, कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया।

हेलीकॉप्टर का एक फुटेज भी सामने आया है जिसमें राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे हुए हैं और उनका हेलीकॉप्टर गोड्डा में खड़ा हुआ है। राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी हेलीपैड के आसपास खड़े हुए हैं। वह गोड्डा से रवाना होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्लीयरेंस न मिलने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका है। यह घटना राजनीतिक विवाद का कारण बन गई है, और कांग्रेस ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है