कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी 10 फरवरी को उत्तराखंड आ रहे है। इस दौरान वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 फरवरी को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह कांग्रेस पार्टी के काजी निजामुद्दीन के समर्थन में आयोजित जनसभा कर उन्हे जिताने की अपील करेगें।
दूसरी जनसभा अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा में आयोजित की जाएगी। यहां राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेगें।