पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि स्थल पहुंचे राहुल गांधी

दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कल कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रृद्धांजलि…

rahul gandhi

दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कल कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी की समाधि स्थल पर भी गए और वहां श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राहुल ने बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा अब अगले 9 दिन तक बंद रहेगी। उसके बाद यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी। यूपी के जिला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा एंट्री करेगी इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी।