राहुल गांधी का धक्का कांड: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, “भाजपा सांसदों ने किया अपमान, देशव्यापी आंदोलन होगा”

संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता…

rahul-gandhi-push-incident:-mallikarjun-khargecalls-for-nationwide-protest


संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद रहे। कांग्रेस ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया और इस घटना के लिए माफी की मांग की।

प्रेस वार्ता में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम कई मुद्दों पर जनता की आवाज़ उठाने के लिए विरोध कर रहे थे। अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए हम माफी की मांग कर रहे थे। हम शांतिपूर्वक पैदल जा रहे थे, लेकिन भाजपा सांसद मकर द्वार पर हमें रोकने के लिए खड़े थे। महिला सांसदों को भी रोका गया। उन्होंने हम पर हमला किया। मुझे धक्का दिया गया और मैं संतुलन नहीं बना पाया। इसके बावजूद भाजपा हम पर ही आरोप लगा रही है। यह उनकी गलती है और इस वजह से आंदोलन जारी है।”

खड़गे ने मीडिया से अपील करते हुए कहा, “जो घटना हुई, वही दिखाएं। भाजपा सांसद हमें चिढ़ा रहे थे और हमारा मजाक उड़ा रहे थे। उन्होंने सदन की शांति भंग करने का काम किया है। हम इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे और देशव्यापी आंदोलन करेंगे।”

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, “इस पूरे मामले की जड़ अडानी विवाद है। भाजपा नहीं चाहती कि इस मुद्दे पर चर्चा हो। आज जब हम संसद जा रहे थे, भाजपा सांसद लाठी लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। अमित शाह ने अंबेडकर जी का अपमान किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। भाजपा की मानसिकता अब सबके सामने आ गई है। मुख्य मुद्दा अडानी का है और भाजपा इसे दबाना चाहती है।”कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।