शेयर बाजार में हुई गिरावट की हो उच्च स्तरीय जांच : राहुल गांधी

दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के दिन यानी 4 जून 2024 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। अब इस मामले…

IMG 20240404 WA0019

दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के दिन यानी 4 जून 2024 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। अब इस मामले पर कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जेपीसी जांच की मांग उठाई है। उन्‍होंने पूछा है कि क्या लोगों को शेयर बाजार में निवेश पर सलाह देना प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य शीर्ष नेताओं का काम है?

गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव परिणामों की घोषणा से कुछ दिन पहले शेयर बाजार के बारे में टिप्पणी क्यों की। उन्‍होने कहा कि 3 जून को शेयर बाजार में तेजी देखी गई लेकिन लोकसभा चुनाव जारी होने के दिन भारी गिरावट के कारण निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हुआ। यह पैसा 5 करोड़ रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स का है इसलिए इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए।