तो अब बीसी खंडूरी भी दिखेंगे राहुल की अगली रैली में !

डेस्क :- 16 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में आए भाजपा के दिग्गज नेता बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी…

डेस्क :- 16 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में आए भाजपा के दिग्गज नेता बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी के कांग्रेस में शामिल हुए 21 दिन ही बीते हैं वहीं 6 अप्रेल को गढ़वाल में दोबारा राहुल की रैली हो रही है अब इस बार चर्चा है कि कांग्रेस में शामिल हो प्रत्याशी बन चुके अपने पुत्र मनीष के समर्थन में खुद खंडूरी कांग्रेस के मंच पर आ सकते हैं, तेजी से फैल रही इस चर्चा के दौरान खंडूरी की पुत्री विधायक रितु खंडूरी के पीआरओ के कांग्रेस में शामिल होने की सूचना है | इधर खंडूरी के कांग्रेस में शामिल होने के पक्षधर लोगों का कहना है कि जिस तरह दिग्गज नेता खंडूरी की उपेक्षा हुई है उसके बाद उनका भाजपा में रहना अब उचित नहीं है वहीं लोगों का तर्क है कि 28 साल तक बीजेपी की सेवा करने वाले खंडूरी एेसा निर्णय नहीं लेंगे | बरहाल उत्तराखंड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की रैली पार्टी के लिए राहत की खबर लेकर आ रही है, पौड़ी सीट पर जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ वह काफी दिलचस्प होता जा रहा है |