बागेश्वर। गरुड़ बाजार में एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया|जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई| पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है| शव क्षत विक्षत हो गया है| पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है| जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ढोलगांव निवासी हरीश सिंह किसी काम से बाजार आए थे यहां एक मेडिकल स्टोर के समीप मोड़ पर ट्रक संख्या यूके02सीए—0358 ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहा लोगों का हुजूम उमड़ गया| वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक का शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो चुका था | पुलिस शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही कर रही है।