दन्या में राधाष्टमी पर निकाली भव्य झांकी
दन्या| राधाष्टमी के मौके पर सिद्धेश्वर मंदिर आटी से झांकी निकाली गई। 6 किलोमीटर चली झांकी दन्या बाजार होते हुए वापस सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में पहुंची। भजन कीर्तन , नृत्य और राधारानी की जय जयकार के नारों के साथ भक्तगण झूम उठ।इस दौरान दन्या में झांकी का भब्य स्वागत हुआ। सिद्धेस्वर मंदिर में पिछले तीन दिनों से चल रहे कीर्तन भजन कार्यक्रम झांकी के साथ सम्पन्न हुआा। झांकी में सैकड़ों महिला पुरुष भक्तजनों ने भाग लिया। सिद्धेस्वर मंदिर समिति आटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रिय भक्तजनों की भारी भीड़ रही। आयोजक मण्डल के सदस्यों भुवन चंद्र पांडेय बसन्त गोस्वामी, मनोज पूरी, विनोद पांडेय , किशोर जोशी, बसन्त पांडे, सोनू पांडेय, रमेश पांडेय, जगदीश पांडेय, दीपक पांडे, मनोज व गुड्डू पांडेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया है।