इस दुनिया में कुछ हो लोग ऐसे है जिनकी नजर बाज की तरह तेज होती हैं। ये बारीक से बारीक चीज अपनी तेज नजरों से खोज निकालते हैं।
क्या आप भी पता लगाना चाहते है कि आपकी नजर आखिर कितनी तेज हैं। चीजों में छिपे अंतर को खोजने में आप कितने माहिर हैं। अगर जवाब हां है तो आज एक जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। इस तस्वीर को हल करने से पता चलेगा कि आपकी नजरें आखिर कितनी तेज हैं। या आप छिपी हुई चीजों को खोजने में कितना समय लेते है।
एक वायरल तस्वीर में आपको हर जगह पर सावन लिखा हुआ नजर आएगा। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ एक ही शब्द सावन लिखा हुआ नजर आता है। मगर क्या हो जब बताया जाए कि इसी सावन की भीड़ में कहीं पर रावण भी छिपकर बैठा है। मगर मजाल है कि कोई आसानी से उस शब्द को खोजकर दिखा दे। अगर आपकी नजर बाज जैसी तेज हैं तो पांच सेकंड में ढूंढकर बताइए कि आखिर रावण शब्द कहां पर है। अगर आपने खोज लिया तो मुकद्दर का सिकंदर मान लेंगे।
मगर दिए गए समय में या फिर अभी तक उस छिपे हुए शब्द को नहीं खोज पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। यहां आपको इसका जवाब भी मिलेगा। पता चलेगा कि आखिर तस्वीर में रावण शब्द कहां छिपा हुआ है। बता दें कि सावन में रावण तस्वीर के ठीक बीच में ऊपर की तरफ लिखा हुआ है।
देख लिया ना सावन की भीड़ में रावण ऐसी जगह छिपा हुआ था जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं था। हालांकि अगर आपने रावण को खोज लिया है तो आपकी नजरें सचमुच बहुत तेज हैं।