shishu-mandir

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, बालिकाओं को योजनाओं व अधिकारों की दी जानकारी

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद में अलग—अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं को उनसे जुड़ी योजनाओं की जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही वाद—विवाद व अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताओं कराई गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

राजकीय इण्टर कालेज हवालबाग में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ सप्ताह के 5वें दिन अनेक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चौहान ने मौजूद बालिकाओं को बालिका दिवस की बधाई देते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में बालिकाएं बालकों के समान कार्य कर रही है। अनेक महिलायें आज हमारे देश में उच्च पदों पर आसीन होकर देश का नाम रोशन कर रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान उपस्थित बालिकाओ को गुड टच, बैड टच के बारे में बताया गया साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बालिकाओं को निर्भया, नन्दा गौरादेवी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में तानिया प्रथम, निकिता द्वितीय व दीया तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में नेहा, कृष्णा व हिमानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर मौजूद लोगों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी पंकज काण्डपाल, सीडीपीओ सावित्री डोभाल, आशा भैसोड़ा, शंकर दत्त भट्ट, प्रधानाचार्य अष्टभुजा दुबे के अलावा बाल विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल नयाल ने किया।

इसके अलावा एएनएमटीसी पातालदेवी अल्मोड़ा में राष्ट्रीय बालिका दिवस व पीसीपीएनडीटी के तहत प्रशिक्षु एएनएम छात्रों की गोष्ठी, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ पर आधारित शानदार नाटक प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में पूजा आर्या प्रथम, इन्दिरा द्वितीय, हिमानी तृतीय, प्रियंका चतुर्थ एवं मनीषा पंचम स्थान पर रही।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित ने छात्राओं को समाज में व्याप्त कुरूतियों एवं रूढ़िवाद सोच को मिटाने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी बेटी और बेटो की बीच असमानता व्याप्त है जिसे जनजागरूकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीलम टोड, मनी नमन, कार्यक्रम के समन्वयक हिमांशु मस्यूनी, दीपक भट्ट, ललित पाण्डे, मनीष तिवारी, संजय जोशी, भारत कुमार, गोकुलानन्द जोशी, रवि मिश्रा, दयाल कुमार, योगेश जोशी, मनीषा जोशी सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे।