गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन पर क्विज प्रतियोगिता

पिथौरागढ़। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को महाविद्यालय पिथौरागढ में विज्ञान क्लब की ओर से ” गाँधी और स्वतंत्रता आंदोलन ” पर क्विज़…

Quiz Competition on Gandhi and Freedom Movement

पिथौरागढ़। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को महाविद्यालय पिथौरागढ में विज्ञान क्लब की ओर से ” गाँधी और स्वतंत्रता आंदोलन ” पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में 45 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में रिया पाटनी ने कहा कि क्विज़ के माध्यम से छात्र- छात्राओं को गाँधी जी के जीवन, स्वंतंत्रता आंदोलन और उस समय की जटिलताओं से अवगत कराना था, साथ ही गाँधी को पढ़ने, समझने व विचार करने को प्रेरित करना था।प्रतिभागी दीपक मेहता ने गांधी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी ने अग्रेजों के शासन के ताबूत में आखिरी कील ठोकी थी।

प्रतिभागी दर्शन तिवारी ने गांधी के दर्शन को आज के परिपेक्ष्य में बात रखते हुए कहा कि फेक न्यूज के दौर में और जब अभिव्यक्तियां सीमित हो रही हैं हमें गांधी को पढ़ने की जरूरत है।क्विज़ में दीपक डीक्तिया ने प्रथम, युक्ता जोशी ने द्वितीय, दीपक मेहता ने तृतीय और मुकेश धामी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चारों विजेताओं को भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एम गुरुरानी ने सम्मानित किया व अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कापडी ने किया। साथ ही विज्ञान क्लब के नवनीत, रिया व शीतल ने आयोजन में भूमिका निभाई।