जिला अस्पताल (district hospital)की सफाई व्यवस्था पर लोगों ने उठाए सवाल,सीएम पोर्टल पर की शिकायत

district hospital

IMG 20201207 WA0011

Questions raised on the cleanliness of the district hospital, complaint on the CM portal

district hospital

अल्मोड़ा, 07 दिसंबर 2020- जिला चिकित्सालय (district hospital)अल्मोड़ा सफाई व्यवस्था में कम से कम स्वस्थ नहीं है|

district hospital

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं|

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस प्रकरण की शिकायत प्रशासन व सीएम पोर्टल भी की है|
संजय पांडे ने वह जिला अस्पताल (district hospital)गए थे जहां सफाई की व्यवस्था पटरी से उतरी दिखी|


बाथरूम में बजबजाती गंदगी जहां बीमारियों को दावत दे रही है वहीं आँटोमेटिक सेनीटाइजिंग मशीन भी काम नहीं कर रही थी|

उन्होंने कहा कि इन दिनों अस्पताल प्रबंधन की तरफ से घोर लापरवाही देखने को मिल रही है| संभ्रांत नागरिक इन सबसे अनजान है मरीज व उसके तीमारदार आहत है|

उन्होंने कहा कि इस समस्या की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है| उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल(district hospital) में इन दिनों सेनेटाइजर मशीन खराब पड़ी है शौचालय की हालात भी देखने लायक है |


उन्होंने कहा कि उन्होंने इन समस्याओं की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय,अल्मोड़ा प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को कर दी है|

ताजा वीडियो अपडेट को हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

यदि आप उत्तरा न्यूज के समाचार व्हटशप पर पाना चाहते तो इस लिंक को क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw