संसद में उठा सवाल, क्या अच्छे दिन आ गए हैं?

दिल्ली। बुधवार को संसद सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में केंद्र सरकार से एक सवाल का जवाब चाहा। तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

दिल्ली। बुधवार को संसद सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में केंद्र सरकार से एक सवाल का जवाब चाहा। तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने पूछा कि जो अच्छे दिन आने वाले थे, क्या वह आ गए और क्या उसके बाद अमृतकाल शुरू हो गया है?

बताते चलें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में अमृतकाल की बात कही गई है। यह आखिर है क्या?

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अमृतकाल, आजादी का अमृत महोत्सव, अच्छे दिन का जिक्र जनता के सामने मौजूद मुद्दों, उनकी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए कर रही है।