हिंदी के पेपर में सवाल पूछा – बहुवचन किसे कहते हैं? बच्चे ने दिया यह मजेदार जवाब, आंसर देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखिए वीडियो

अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंसर शीट वायरल हो रही जिसको देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। ट्यूबर फॉर्म में परीक्षा…

n6094245281716016160134632af1b42251d27fc908e143165d4fa302e7cf4dac2b342947fb575247389469

अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंसर शीट वायरल हो रही जिसको देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। ट्यूबर फॉर्म में परीक्षा के आंसर लिखने वाले स्टूडेंट की आंसर शीट के बाद अब एक और ऐसा ही मजेदार आंसर शीट वायरल हो रहा है, जिसे देख टीचर का हंस हंस कर बुरा हाल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर भी इस आंसर शीट को देखने वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहें हैं। एक बच्चे ने हिंदी परीक्षा की आंसर शीट में कुछ ऐसे अनोखे उत्तर लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर टीचर ठहाके मार कर हंसने पर मजबूर हो गई।इंस्टाग्राम पर @n2154j अकाउंट ने वीडियो को शेयर किया है। वायरल हो रहे आंसर शीट में हिंदी के सवालों का ऐसा अनोखा जवाब दिया गया है कि लोगों का हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। देखिए यह वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C63H2dohGyt/?igsh=MWJoNnRsdXBsaDdzbQ==