उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री पर व्यंग्य लिखने वाले शिक्षक से जवाब तलब

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्य लिखने के आरोप में शिक्षक मुकेश प्रसाद बहुगुणा…

News

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्य लिखने के आरोप में शिक्षक मुकेश प्रसाद बहुगुणा से जवाब तलब किया गया है। शनिवार को अपर निदेशक-माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने बहुगुणा को एक हफ्ते के भीतर जवाब देने के आदेश दिए हैं।

बताते चलें कि मुकेश प्रसाद बहुगुणा पौड़ी के मुंडेश्वर जीआईसी में प्रवक्ता के रूप में तैनात हैं। सीईओ-पौड़ी इस मामले में जांच कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट के विभिन्न बिंदुओं के आधार पर बहुगुणा से उनका पक्ष मांगा गया है।