अल्मोड़ा में खुली Queen’s Chess Academy

अल्मोड़ा। शहर में पहली बार शतरंज अकादमी की शुरुआत हो चुकी है। शतरंज अकादमी के संचालक एवं कोच संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि…

IMG 20231224 WA0156

अल्मोड़ा। शहर में पहली बार शतरंज अकादमी की शुरुआत हो चुकी है। शतरंज अकादमी के संचालक एवं कोच संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि सभी शतरंज प्रेमी एवं शतरंज सीखने के लिए सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए अल्मोड़ा शहर में ‘Queen’s Chess Academy ‘ खुल गई है। ह शतरंज़ अकादमी शहर के अंजिली हॉस्पिटल के समीप खुली है।

Queen’s Chess Academy के संचालक एवं शतरंज कोच संतोष कुमार संतोष कुमार ने कहा कि आज के समय में बच्चें मोबाइल,वीडियो गेम और सोशल मीडिया पर काफी समय व्यतीत कर रहे,जिनके बहुत दुष्प्रभाव सामने आए है। जबकि शतरंज से बच्चों का मानसिक विकास होने के साथ ही एकाग्रता भी विकसित होती है। उन्होंने अभिवावकों से अपील की कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए उन्हें शतरंज जैसे गेम को सिखाएं।

शतरंज कोच संतोष कुमार ने कहा कि शतरंज से बच्चों का मानसिक विकास होने के साथ ही उनमें एकाग्रता और धैर्य का विकास होगा और भविष्य मे बच्चे शतरंज के क्षेत्र में अपना कैरियर भी बना सकते हैं। शतरंज अकादमी के उदघाटन् के मौके पर शतरंज कोच योगेश पांडेय, विजय बंगारी आदि लोग मौजूद रहे।