क्वारंटीन सेंटर(quarentine center) दो बच्चों के साथ क्वारंटीन हुई महिला की मौत

quarentine center

पिथौरागढ़ सहयोगी: 25 मई 2020- पिथौरागढ़ जिले की तहसील मुनस्यारी के ग्राम जेरथी, खोयम में अपने दो बच्चों के साथ क्वारंटीन (quarentine center) हुई महिला की सोमवार अपरान्ह मौत हो गई.

इसके चलते ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं.

   सोमवार अपराह्न लगभग 3 बजे ग्राम प्रधान खोयम राजेन्द्र सिंह ने सूचना दी कि 22 मई को हल्द्वानी से अपने दो बच्चों (उम्र लगभग 21 वर्ष व 19 वर्ष ) के साथ शांति देवी उम्र 52 वर्ष अपने गांव पहुंची थी, जिनको ग्राम जेरथी के प्राथमिक विद्यालय में कोरंटीन किया गया था.

सोमवार को शांति देवी की आकिस्मिक मृत्यु हो गई.  इस पर राजस्व, मेडिकल एवं पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया. प्राप्त सूचनानुसार प्रथम दृष्टिया यह महिला टी.बी. की बीमारी से ग्रसित थी।

    जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा है कि मेडिकल टीम इस मामले मेंं जांच पड़ताल कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह  इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं।