अल्मोड़ा में पीडब्लूडी ने शुरु किया सड़कों का पैच वर्क, 4 दिन पहले विधायक मनोज तिवारी को दिया था आश्वासन

PWD started patch work of roads in Almora अल्मोड़ा: लगता है जनहित के कार्यों के लिए धरना प्रदर्शन कारगर हैं, यदि जनहित के कार्य कराने…

PWD started patch work of roads in Almora

अल्मोड़ा: लगता है जनहित के कार्यों के लिए धरना प्रदर्शन कारगर हैं, यदि जनहित के कार्य कराने हों तो आपको विभाग के सम्मुख अपनी बात‌ लेकर जाना ही होगा।


बीते 24 सितंबर को अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कांग्रेस कार्यकताओं के साथ प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अल्मोड़ा शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर धरना प्रदर्शन किया था।


जिसका असर आज देखने को मिला विधायक द्वारा दी गई समय सीमा के अनुसार प्रांतीय खंड अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा शहर में पेच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया जिससे अल्मोड़ा शहर में सड़कों में हो रहे गड्ढे बंद करने का कार्य प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा किया जा रहा है ।


इधर विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी द्वारा अधिकारियों से कहा की कार्य में गुणवत्ता के साथ पेच वर्क का कार्य किया जाय कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सभी मुख्य और आंतरिक सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा और जनता की परेशानियां दूर होंगी।