Almora: पूर्व विधायक पुष्पेश सहित 38 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2022- पुलिस ने द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी सहित 38 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जनसभा…

Almora

अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2022- पुलिस ने द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी सहित 38 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जनसभा करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पुलिस के अनुसार डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।


जिसके अनुपालन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को थाना चौखुटिया पुलिस टीम व FST टीम द्वारा चैकिंग /भ्रमण के दौरान पंकज सिंह बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट निवासी निकट खिरचौरा मन्दिर थाना चौखुटिया के घर की छत पर सभा की जा रही थी।


इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक व द्वाराहाट से यूकेडी पुष्पेश त्रिपाठी की लागू धारा 144 व शासन/प्रशासन द्वारा कोविड 19 के नियंत्रण के दृष्टिगत जारी गाईडलाईन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर बिना अनुमति के सभा आयोजित करते हुए पाये जाने पर थाना चौखुटिया में मुकदमा अपराध संख्या- 03 /2022 धारा – 51 (बी ) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम व 188 भादवि बनाम पुष्पेश त्रिपाठी (पूर्व विधायक ) सहित 38 नामजद व अन्य के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर एवं जनसभा में उपस्थित सभी लोगों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Pushpesh


पुलिस और FST टीम में रमेश चन्द्र पाण्डे मजिस्ट्रेट /प्रभारी FST चौखुटिया, दिनेश नाथ मंहत थानाध्यक्ष चौखुटिया,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा थाना चौखुटिया, कांस्टेबल प्रदीप रौतेला, कांस्टेबल दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

आर ओ जयवर्धन शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है।