सीने में दर्द की शिकायत के बाद अल्मोड़ा के बेस अस्पताल किया गया था भर्ती
अल्मोड़ा। सीने में दर्द की शिकायत के बाद अल्मोड़ा के बेस अस्पताल भर्ती कराये गये जागेश्वर के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है। बेस अस्पताल स्थित हार्ट केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ लक्ष्मण ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद श्री कुंजवाल को हार्ट केयर सेंटर लाया गया था। ईसीजी व अन्य जांच के बाद ह्रदयाघात की पुष्टि हुई। 2003 में श्री कुंजवाल की ओपन हार्ट सर्जरी की जा चुकी है।
श्री कुंजवाल को हायर सेंटर रिफर करने के बाद हल्द्धानी ले जाया जा रहा है। श्री कुंजवाल के अल्मोड़ा बेस अस्पताल भर्ती होने की खबर लगते ही जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक मनोज तिवारी , कांग्रेस कार्यकर्ता व उनके शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गये।
श्री कुंजवाल की ईसीजी और अन्य आवश्यक जांचे की जा रही है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पीतांबर पाण्डे, यूसीडीएफ उपाध्यक्ष दीप डांगी,पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल, हेम तिवारी आदि ने बेस अस्पताल जाकर उनका हाल चाल पूछा और इलाज के बारे में जानकारी ली।
संबधित खबर