पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का निधन हो गया है। वह 11 जून से एम्स में भर्ती थे और 94 वर्ष के थे।…

purv-pradhanmantri-atal-bihari-vajpayee-ka-nidhan


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का निधन हो गया है। वह 11 जून से एम्स में भर्ती थे और 94 वर्ष के थे। 3 बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वह गुरुवार से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। भारतीय जनता पार्टी के 94 वर्षीय दिग्गज नेता को किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

Almora- विकासखंड हवालबाग में ग्राम पंचायत बसगांव- दरमाड मोटर मार्ग का हुआ भूमिपूजन

इन बीमारियों के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा पीड़ित डिमेंशिया से पीड़ित भी रहे थे । डिमेंशिया में इंसान की याददाश्त कमजोर हो जाती है और वह अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पाता है।

सीएम धामी ने किया Almora के शटलर lakshya sen को सम्मानित


एम्स ने कल रात एक बयान में कहा था , ‘दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’ एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ गई थी, गुरुवार को जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।