shishu-mandir

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर मुक़दमा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर एक मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित पाण्डे ने सोबन सिंह जीना परिसर के योग शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ प्रेम प्रकाश पांडेय को जान से मारन की धमकी दी । पुलिस को दी गई शिकायत में डॉक्टर पाण्डे ने आरोप लगाया है कि अक्षित पाण्डे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की तथा सरकारी कार्य मे व्यवधान डाला। इस मामले में पुलिस ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित पांडेय के खिलाफ धारा आई पी सी की धारा 504,506 के तहत मामला पंजीकृत किया है। शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित पांडेय ने योग विभाग में घुसकर विभागाध्यक्ष ,शिक्षकों व छात्रों के सामने हंगामा किया। आरोप लगाया गया है कि जब शिक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। इस मामले में डॉ प्रेम प्रकाश पांडेय व छात्रों द्वारा भी थाने व एस पी कार्यालय में अलग अलग तहरीर दी गयी थी।वह इस घटना से परिसर के शिक्षकों में भी रोष था जिसके विरोध में कुलानुशासक मंडल के सदस्यों एस एस पी व कोतवाल से मिलकर रोष व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी।
इधर इस मामले में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित पाण्डे से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को योग शिक्षा विभाग किसी काम से गए थे लेकिन उन्होंने ना तो किसी से अभद्रता की और ना ही जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जाँच में सब कुछ सामने आ जायेगा।

new-modern
gyan-vigyan