नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम असनोड़ा(purusottam asnora), पत्रकार व सामाजिक जगत में शोक की लहर

purusottam asnora

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक और गैससैंण अवधारणा के सबल पैरोकार माने जाने वाले पुरुषोत्तम असनोड़ा(purusottam asnora) का निधन हो गया है। 12 अप्रैल को उन्हें हृदयघात हुआ था और गैरसैंण से उन्हें एअरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था।

बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके मित्र और वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी ने यह दुखद जानकारी हमसे साझा की है। पीसी तिवारी ने कहा कि उनकी पुत्री से वार्ता होने के बाद इस दुखद सूचना की जानकारी मिली है।

स्वर्गीय असनोड़ा कुशल पत्रकार, चिंतक, साहित्य प्रेमी और जनसरोकारी व्यकित्व के धनी होने के साथ ही राज्य की राजधानी गैरसैण बनाए जाने के प्रबल पैरोकारों में शामिल थे। उनके निधन की सूचना आते ही संपूर्ण प्रदेश में शोक की लहर छा गई है।

वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनसरोकारी मंथन को एक गहरी रिक्तता आ गई है जो कभी पूरी नहीं हो सकेगी।