मां पुर्णागिरी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
टनकपुर। काली कुमाऊं के टनकपुर स्थित मां पुर्णागिरी धाम इन दिनों जय माता दी के उदघोष से गुंजायमान है। शनिवार को लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
मेला और चैत्र नवरात्रि के चलते इन दिनों समूचे क्षेत्र में मां पूर्णागिरि के जयकारों की गूंज है। बस, साइकिल और अपने निजी वाहनों से भक्ति गीतों पर थिरके हुए पैदल टोलियां भक्ति भाव के साथ अनूठा आनंद प्रदान कर रहीं हैं।
देश के होने कोने के भक्त मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इन दिनों मेले के साथ साथ बूम शारदा घाट पर भी चहल पहल देखने को मिल रही है। सीओ नरेश चंद ने बताया कि आज शाम तक बाहरी जिलों का पुलिस फोर्स भी पहुंच जाएगा।