मां पूर्णागिरि के दर्शन को जुटा श्रद्धालुओं का हुजूम

अमित जोशी टनकपुर। काली कुमाऊं के प्रसिद्ध मां पुर्णागिरी मेले के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगा हुआ है।…


अमित जोशी टनकपुर। काली कुमाऊं के प्रसिद्ध मां पुर्णागिरी मेले के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगा हुआ है। आज लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये। मां पूर्णागिरि के दरबार में 24 घंटे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और पूरा टनकपुर भक्तों से पटा हुआ है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। टनकपुर से मां पूर्णागिरि मंदिर तक जगह जगह भंडारे और प्याऊ की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।