टनकपुर सहयोगी| टनकपुर पुर्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन संख्या यूए 04/ 3404 मैक्स ठुलीगाड़ भैरव मंदिर के बीच हनुमान चट्टी नामक स्थान पर अपराह्न 3…
टनकपुर सहयोगी| टनकपुर पुर्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन संख्या यूए 04/ 3404 मैक्स ठुलीगाड़ भैरव मंदिर के बीच हनुमान चट्टी नामक स्थान पर अपराह्न 3 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, सभी लोग पूर्णागिरी धाम के दर्शन के बाद दर्शनार्थियों को लेकर टनकपुर वापस आ रही थी। दुर्घटना में नरेंद्र पाल पुत्र तेजा पाल उम्र 38 वर्ष निवासी भीतरगांव कानपुर नगर उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर एम्बूलैंस के साथ संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। साथ बैठे लोगों पर कोई चोटिल होने की सूचना नहीं है|