पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़क पर उतरे कर्मचारी, आर-पार की लड़ाई का एलान

पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़क पर उतरे कर्मचारी, आर-पार की लड़ाई का एलान अल्मोड़ा- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की जिला इकाई के तत्वावधान…

IMG 20180915 WA0098

पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़क पर उतरे कर्मचारी, आर-पार की लड़ाई का एलान

IMG 20180915 WA0096
अल्मोड़ा- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की जिला इकाई के तत्वावधान में यहाँ जिला मुख्यालय मे पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडिल मार्च चौघानपाटा से निकलकर शिखर तिराहे पर सम्पन्न हुआ । इससे पूर्व चौघानपाटा में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने कहा कि सरकारों ने नयी पेंशन स्कीम शुरू कर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है। जिलामंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने कहा कि आज कर्मचारी एवं शिक्षक वर्ग पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर एकजुट हो रहा है। धौलादेवी ब्लाॅक के संयोजक राजू महरा ने सभी कर्मचारियों से नई पेंशन व्यवस्था के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया । 1 अक्टूबर से आंदोलन को और तेज करने का एेलान किया गया|

IMG 20180915 WA0097

 

संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया । कैंडिल मार्च में धीरेन्द्र पाठक, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, डीके जोशी, नितेश काण्डपाल, खुशहाल महर, त्रिभुवन सिंह, जगदीश भण्डारी, मनोज बिष्ट, ज्योति वर्मा, मोनिका वर्मा, अफरोज़ अंसारी, बलबीर भाकुनी, विनोद कुमार, भावना बिष्ट सहित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अनेक विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।