पूरन ने दिया उत्तरा न्यूज़ परिवार को धन्यवाद
व्यूरो प्रमुख काली कुमाऊं
शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद समाज कल्याण विभाग आखिरकार हरकत में आया। पिछले एक वर्ष से रुकी पूरन की पेंशन उसके खाते में पहुंच गई। इसके लिए पूरन की ओर से उत्तरा परिवार को धन्यवाद दिया गया है।
काली कुमाऊं गुमदेश के 80 वर्षीय पूरन सिंह धौनी बसकुनी निवासी पिछले साल से वृद्धा पेंशन नहीं मिल पाने के चलते आर्थिक संकट से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने अपना दुखड़ा उत्तरा न्यूज़ परिवार को सुनाया। उत्तरा न्यूज़ ने समाचार का संज्ञान लेते हुए प्रमुखता से इसे प्रकाशित किया था। सोमवार को पूरन ने खाते में 12हजार की धनराशि पहुंचने सूचना मिलते ही सबसे पहले उत्तरा न्यूज़ पोर्टल का बहुत-बहुत आभार जताया।
क्या था मामला यहां पढ़े