पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट के सबसे बड़े लक्ष्य को 8 विकेट से किया हासिल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास…

Screenshot 20240427 175201 WhatsApp

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। पंजाब ने केकेआर द्वारा दिए गए 262 रनों के विशाल लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही 8 विकेट से हासिल कर लिया। इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

बता दें, मुकाबले में पंजाब की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो कई बल्लेबाज रहे, सबसे पहले सलामी बल्लेबाज  जॉनी बेयरस्टो रहे, जिन्होंने 53 गेंदों में 9 छक्के और 8 चौके की मदद से नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा सलामी प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों पर विस्फोटक 54 रन और शशांक सिंह ने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। वहीं मुकाबले में राइली रूसो ने भी अच्छे 26 रन बनाए और इन चारों बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, सुनील नरेन (32 गेंदों पर 71), फिल साल्ट (35 गेंदों पर 77) ने पहले विकेट केलिए 10.2 ओवर में 138 रनों की तूफानी साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर(24 गेंद में 39) ने दूसरे विकेट के लिए पी-साल्ट के साथ 36 रन की साझेदारी, तीसरे विकेट केलिए आंद्रे रसेल(12 गेंद पर 24) के साथ 40 रनों की साझेदारी, तो चौथे विकेट केलिए वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर(10 गेंद पर 28) के साथ तेज 43 रनों की साझेदारी कर टीम को 261 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया।

जवाब में पंजाब की शुरुआत भी शानदार रही। प्रभसिमरन और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े; जिसमें प्रभसिमरन ने 20 गेंदों पर 54 रन बना पावर-प्ले  के आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट केलिए  बेयरस्टो ने राइली रूसो(26) के साथ तेज 85 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बेयरस्टो ने शशांक के साथ मिलकर तीसरे विकेट केलिए 37 गेंदों पर तेजतर्रार 84 रनों की नाबाद साझेदारी कर, 10 गेंद शेष रहते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। इस साझेदारी के 68 रन तो अकेले शशांक ने बना दिए; उन्होंने मुकाबले में सिर्फ 28 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौके की मदद से विस्फोटक 68 रन बनाए। वहीं,  मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर 9 छक्के और 8 चौके की मदद से नाबाद 108 रनों की शतकीय पारी खेली, और मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज:

  • 262 रन – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (2024)
  • 259 रन – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (2023)
  • 254 रन – मिडिलसेक्स बनाम सरे (2008)
  • 246 रन – बुलगेरिया बनाम सरबिया (2022)
  • 245 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (2018)