Punjab- स्कूली बच्चों की शिक्षा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने की यह बड़ी घोषणा

पंजाब। पंजाब की नवनिर्वाचित सरकार नए-नए निर्णयों के चलते लगातार चर्चा में है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा कर दी…

IMG 20220326 064054

पंजाब। पंजाब की नवनिर्वाचित सरकार नए-नए निर्णयों के चलते लगातार चर्चा में है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है जिसके तहत स्कूली छात्रों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है। संदेश में कहा है कि ‘पंजाब में शिक्षा इतनी महंगी हो गई कि आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है, इसलिए आज हमने फैसला लिया है कि कोई प्राइवेट स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेगा और किसी एक दुकान से किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं करेगा। हम मनुष्य के तीसरे नेत्र विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे’

बताते चलें कि पंजाब में महंगी शिक्षा से परेशान अभिभावकों को राहत देने के लिए इसी सत्र से प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने के लिए नहीं कहेगा। बताया गया कि इसके लिए पंजाब सरकार जल्द ही पॉलिसी भी लाने जा रही है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों की फीसों में गड़बड़ी के लिए शिक्षा विभाग जल्द ही एक वेबसाइट जारी करेगा। बताया कि शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पारदर्शी और आम जनता के लिए सुलभ बनाया जाएगा।