पंजाब। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। 2022 में पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते कैप्टन के इस निर्णय ने हलचल ला दी है। हालांकि उन्होने इस नई पार्टी के नाम के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नही किया हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन के इस कदम से पंजाब की सियासत दिलचस्प हो गई है। कैप्टन ने कांग्रेस पार्टी के करीब 2 दर्जन विधायको के उनके समर्थन में होने का दावा भी किया हैं।
बताते चलें कि कैप्टन ने पूर्व में भी 1984 में स्वर्ण मंदिर में सेना के ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी जिसके बाद वह अकाली दल में शामिल हो गए थे। बाद में उन्होंने अकाली दल से अलग होकर अकाली दल (पंथिक) बनाया था जिसका विलय 1996 में कांग्रेस पार्टी में ही कर दिया गया।