पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उनके बीच चल रही तनातनी के चलते आया है। अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से पंजाब में पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलो पर विराम लग गया है।
गौरतलब है कि आज शाम 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने करीबी विधायकों के साथ बैठक करने के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इस्तीफा देने के बादद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराजगी का खुले शब्दों में इजहार किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बात से आलाकमान से खफा है कि एक महीने के भीतर तीन बार विधायकों की मीटिंग बुलाई गयी।
कैप्टन का कहना है कि तीन बार मीटिंग बुलाये जाने से साफ है कि कांग्रेस आलाकमान को मुझ पर संदेह था और ऐसे में उन्हे यह ठीक नही लगा कि वह मुख्यमंत्री पद पर रहे। कहा कि अब पार्टी जिसे चाहे उसे मुख्यमंत्री बनाये। अमरिंदर सिंह ने यह कहकर चौंका दिया कि भविष्य में उनके लिये सभी विकल्प खुले हए है। इससे लगता है कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते है।