सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए हमेशा से जाने जाते हैं। यह शख्स कभी कीचड़ पर लोटता हुआ दिखाई देता है तो कभी अपने ऊपर पेंट से लेकर कोल्ड ड्रिंक तक उड़ेलता नजर आ जाता है।
कई बार तो यह शख्स नालों में डुबकी लगाता हुआ भी नजर आता है। बहुत से लोग पुनीत सुपरस्टार को जानते हैं और उनसे अपना प्रचार भी करवाते हैं। हाल ही में पुनीत राजस्थान गए थे जहां उनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे IIT बाबा से हो गई।
बस फिर क्या था, पुनीत ने रोड पर ही उनके साथ वीडियो बना लिया और खुले आम कहने लगा- “ये गांजा सप्लाई कर रहा है!” उसके बाद पुनीत ने खुलेआम मांग की कि आईआईटी बाबा को गिरफ्तार किया जाए। उसकी बातें सुनकर बाबा ने कुछ नहीं कहा, वो सिर्फ दांत निपोरते रहे।
इंस्टाग्राम यूजर और कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह बता रहे थे कि वह राजस्थान में है और रोड पर उन्हें आईआईटी बाबा दिख गए। आप तो जानते ही होंगे की आईआईटी बाबा, प्रयागराज के महाकुंभ मेले से चर्चा में आए थे। शख्स का असली नाम अभय सिंह है जो दावा करते हैं कि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की पर उसके बाद वो आध्यात्म की ओर आ गए।
जब से बाबा वायरल हुए हैं उनसे जुड़े कई विवाद भी सामने आए हैं। पिछले दिनों उन्हें टीवी चैनल में देखा गया था जहां उन्होंने काफी हंगामा खड़ा कर दिया था इसके बाद उन्हें गांजा रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
https://www.instagram.com/reel/DGz4mecSYlP/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg==
बस इसी बात को पुनीत सुपरस्टार ने भी इस वीडियो में बोला है। आप देख सकते हैं कि वीडियो में पुनीत बोल रहे हैं- ‘राजस्थान में मुझे आईआईटी बाबा मिल गए, ये गांजा सप्लाई कर रहा है! इस वीडियो को ज्यादा ज्यादा शेयर करो जिससे ये पकड़े जाएं।’ वीडियो बेशक मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है, पर लोगों को इन दोनों का कोलैबोरेशन होते देख हैरानी हो रही है।
इस वीडियो को 23 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा- ये बंदा कहीं भी पहुंच सकता है। एक ने कहा- आईआईटी बाबा को हल्के में मत लेना। एक ने कहा कि इस कोलैब के बारे में तो सोचा भी नहीं था!