पांच दिन 45 शहादत, उत्तराखंड ने खोए चार लाल, राहत की खबर में पुलवामा हमले के मास्टर माइंड के मारे जाने की सूचना

अल्मोड़ा। 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के प्रकाश में आने के पांच दिन के भीतर देश में शहादत देने वाले जांबाजों की संख्या 45 हो…

IMG 20190218 112558

अल्मोड़ा। 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के प्रकाश में आने के पांच दिन के भीतर देश में शहादत देने वाले जांबाजों की संख्या 45 हो गई है। इन पांच दिनों में उत्तराखंड ने ही अपने पांच लाल देश सेवा में न्यौछावर कर दिए हैं। देहरादून में शहीद मेजर चित्रेश के जाने का गम से लोग दुखी ही थे कि एक और दुखद सूचना का सामना राज्य वासियों को हुआ। पुलवामा में हुई मुठभेड़ में देहरादून के मेजर वीएस ढौंढियाल शहीद हुए है। उनके साथ देश के तीन अन्य जवान भी शहीद हो गए हैं। ढौंढियाल की डेढ साल पहले ही शादी हुई थी वह देहरादून के चक्कूवाला में रहते हैं। शहीद सैनिकों में झुनझुनु, मेरठ, और रेवाड़ी के हैं।
इधर देर रात से सुबह तक चली मुठभेड़ में द​क्षिणी कश्मीर के पुलवामा में पिंगलिन इलाके में सेना के जांबाजों ने हमले के मास्टर माइंडछ गाजी राशिद मसूद मारा गया है। सेना ने उस मकान को ही उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे हुए थे।