पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पहली पुण्यतिथि पर लोगों ने उठाई ये मांग

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

पिथौरागढ़ सहयोगी
पुलवामा शहीदों की पहली पुण्यतिथि पर आज नगर के गांधी चौक में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। इस अवसर पर पिथौरागढ़ व्यापार मंडल, पूर्व सैनिक संगठन, नवचेतना मंच, यूकेपी देवभूमि और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर शहीद सैनिकों को याद किया।

ezgif-1-436a9efdef
prakash ele 1
medical hall

कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक चंद्रप्रकाश पुनेड़ा ने कहा कि सैनिक हमारे देश का गौरव हैं, जब सैनिक रात को जागते हैं तब हमारे देश के लोग चैन से सो पाते हैं। इसलिए शहीद के परिवारों के लिए हम सभी की जवाबदेही बनती है।

कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर केंद्र सरकार व हर प्रदेश की सरकार को शहीद के परिवार को 1 करोड़ की धनराशि प्रदान कर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। पूर्व सैनिक छवि लाल वर्मा ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी रेगुलर सेना की तर्ज पर शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

kaumari 1

व्यापार मंडल पिथौरागढ़ के अध्यक्ष शमशेर महर ने कहा कि शहीद के दर्जे के साथ ही पेंशन बहाली की जाए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक कैप्टन महादेव भट्ट, यूकेपी देवभूमि के कैलाश आदि ने भी बात रखी। श्रद्धांजलि देने वालों में लालूराम, सागर खड़ायत, विजेंद्र भट्ट, महेश बराल, इकबाल बबलू आदि शामिल थे।

metro restaurent
pramod nainwal

उत्तरा न्यूज के द्वारा खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं| click to like facebook page
यूट्यूब पर वीडियोज के सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos

Joinsub_watsapp