पुलवामा हमले के विरोध में बंद रही अल्मोड़ा बाजार, कई जगह हुए विरोध प्रदर्शन

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5


holy-ange-school

अल्मोड़ा:- पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में अल्मोड़ा की बाजार बंद रही, सभी ने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की | अल्मोड़ा में सुबह से ही बाजार में सन्नाटा रहा और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे व्यापारियों ने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए | एसबीआई कार्यालय में भी मोहन चंद्र कांडपाल सहित कई लोग मौजूद रहे |
इधर जोगेश्वर मे भी पुजारियों ने शांति पाठ कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी |

ezgif-1-436a9efdef


इस मौके पर मंदिर समिती के प्रबंंधक भगवान भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि भगवान भट्ट, मुख्य पुजारी हेमन्त भट्ट “कैलाश”, आचायॅ गिरीश भट्ट, पं कमल भट्ट “कैलाश”, पं भैरव भट्ट, आचायॅ ललित भट्ट, आचायॅ हरीश भट्ट, आचायॅ गोकुल भट्ट, निमॅल भट्ट, पं नवीन भट्ट हनुमान, आनंद भट्ट, कमल नाथ, गिरीश भट्ट, गोपाल भट्ट विश्व शान्ति, पं तारु भट्ट, जगदीश भट्ट, पं अशोक भट्ट, ईश्वरी भट्ट, मुकेश भट्ट, मनोरथ भट्ट, महेश भट्ट सहित अनेक पुजारी पुरोहित व स्थानीय लोग मौजूद थे।


कोसी बाजार में व्यापार मंडल की ओर से पाक के नापाक इरादों का पुतला दहन किया गया | सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की |
शिवराज सिंह बिष्ट, नवीन जोशी, पूूरन पांडे, प्रकाश बिष्ट, मोहन जोशी, नीरज रावत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, बववीर बिष्ट, योगेश बिष्ट, रमेश सिंह बिष्ट, बालम मेहता, भुपेन्द्र बिष्ट, अजय मेहता आदि मौजूद थे |

Joinsub_watsapp