पुलवामा आतंकी हमला—: कांग्रेस ने फूंका पाक का पुतला, सुरक्षा में हुई चूक पर भी उठाए सवाल

अल्मोड़ा। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में रविवार को जिला व नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेसियों ने चौघानपाटा में पाकिस्तान का पुतला…

congress 1
congress 1

अल्मोड़ा। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में रविवार को जिला व नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेसियों ने चौघानपाटा में पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन के साथ कांग्रेसियों ने जहां पांकिस्तान के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई वहीं इस प्रकरण में हुई चूक के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए इसकी जांच की मांग की। सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री से सख्त कार्यवाही की मांग कर जबाब देने को कहा।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिताम्बर पांडे ने कहा कि हमारे जवानों के ऊपर छिपकर जो कायराना हमला किया गया है उसके लिए पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना होगा। नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान व आंतकवाद की कमर तोड़ दी जाय। उन्होंने विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने की मांग की। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि फौजियों के ऊपर जो कायराना हमला हुआ है, उसमें सुरक्षा चूक की जांच भी होनी चाहिए। पुतला दहन करने वालों में महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, हर्ष कनवाल,परवेज सिद्धदिकी, अंबी राम, प्रति बिष्ट, महिला नगर अध्यक्ष किरन साह, संजय दुर्गापाल, देवेंद्र बिष्ट, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे, गोपा नयाल, भगवती आर्या, गीता मेहरा, सरस्वती आर्य, राधा बिष्ट, विपुल कार्की, परितोष जोशी, तारा तिवारी, राजेंद्र बोरा, दिनेश पिलख्वाल, नवाज खान, दीपक साह, संगम पांडे, संदीप बिष्ट, तारा चंद्र जोशी, संजय पाल, रमेश नेगी, कार्तिक साह, संजय, नरेंद्र सिंह, पंकज कांडपाल, कुंदन सिंह लटवाल, पीसी जोशी, नवनीत वर्मा, मदन डांगी, शेखर पांडे, निर्मल रावत, धीरेंद्र गैलाकोटी, ललित फत्र्याल, ललित सतवाल, कमल कोरंगा, वैभव पांडे, पवन मेहरा, आशीष पंत, पुनीत आर्या, शुभम जोशी, सत्यम जोशी, अंकुर कांडपाल,गीता महरा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।