shishu-mandir

पुल्ला-टुनकांडे रामलीला दीप महोत्सव का शुभारंभ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाई धूम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज लोहाघाट सहयोगी।लोहाघाट विकासखंड में सीमा क्षेत्र से लगे पुलहिंडोला में बुधवार से दो दिवसीय पुल्ला-टुनकांडे दीप महोत्सव का आगाज हो गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पाटनी तथा मुख्य अतिथि टुनकांडे के क्षेत्रपंचायत सदस्य लक्ष्मी दत्त भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।साथ ही नए निर्वाचित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय ने किया।

संध्या कालीन बेला में लोक कला दर्पण लोहाघाट ने सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।गायन के माध्यम से बेटी बचाओ ,जल संरक्षण तथा स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया ।
लोक नृत्य चांचरी ,कुमाउनी ,नेपाली गाने घांस कटुलो इजू ऊंचा डांडों मां ,चेली के बचाया- चेली के पढ़ाया,तेरी रंगयालि पिछोड़ि कमू में दर्शक खूब थिरके और तालियों की गडगड़ाहट से मंच गूंज उठा।
गुरुवार की संध्या में सुरेश राजन की टीम गोल्ज्यू सांस्कृतिक चम्पावत द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

कार्यक्रम के अवसर पर हयात सिंह,मदन सिंह ओली,पवन कुमार,देवेंद्र अधिकारी,मोनू बिष्ट,पवन कुमार,मनोज तिवारी,रुद्र सिंह भंडारी,आन सिंह भंडारी,मदन सिंह धौनी अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।साथ ही दूर दराज गांवों से पहुंचे लोगों ने महोत्सव का आंनद लिया।

must read it

https://uttranews.com/2019/10/24/mahendra-the-newly-elected-candidate-met-the-people-in-the-village-thanking-the-voters/

also read it

https://uttranews.com/2019/10/24/danger-zone-once-again-created-one-car-fell-into-ditch-one-killed-two-injured/

must read it

https://uttranews.com/2019/10/16/laptops-and-other-gifts-are-available-at-almora-in-zero-percent-interest/