उत्तरा न्यूज लोहाघाट सहयोगी।लोहाघाट विकासखंड में सीमा क्षेत्र से लगे पुलहिंडोला में बुधवार से दो दिवसीय पुल्ला-टुनकांडे दीप महोत्सव का आगाज हो गया है।
कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय ने किया।
लोक नृत्य चांचरी ,कुमाउनी ,नेपाली गाने घांस कटुलो इजू ऊंचा डांडों मां ,चेली के बचाया- चेली के पढ़ाया,तेरी रंगयालि पिछोड़ि कमू में दर्शक खूब थिरके और तालियों की गडगड़ाहट से मंच गूंज उठा।
गुरुवार की संध्या में सुरेश राजन की टीम गोल्ज्यू सांस्कृतिक चम्पावत द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
must read it
also read it
must read it