पुलहिंडोला में चौखाम बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

  नकुल पंत मैच के पहले मुकाबले में पुल्ला इलेवन ने तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज…

IMG 20190112 151643 435

 

नकुल पंत

मैच के पहले मुकाबले में पुल्ला इलेवन ने तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की

लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला में शनिवार को चौखाम बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का का उद्घाटन किया गया।भूपेंद्र धौनी एवम क्षेत्रीय युवाओं के सहयोग से चलाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वसैनिक डुंगर सिंह प्रथोली द्वारा फीता काटकर क्रिकेट का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि जिला स्तर से ग्रामीण स्तर पर स्टेडियम से लेकर सभी खेल सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए।कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं का कराना जरूरी है। उद्घाटन अवसर पर भुवन सिंह धौनी,मोहन सिंह भंडारी,संजय पांडेय,युगल किशोर धौनी ,गोविंद सिंह धौनी,विनोद सिंह सामंत,हीरा सिंह, अनिल सिंह,राम सिंह,आदि उपस्थित रहे।।उद्घाटन मैच बेताल बाबा पुल्ला इलेवन बनाम बी डी सी इलेवन खेतीखान सुजान गांव टीम के बीच खेला गया।इस रोमांचक मुकाबले में पुल्ला टीम के कप्तान निर्मल भंडारी द्वारा टॉस जीतकर पुल्ला इलेवन को तीन विकेट से जीत दिलाई ।मैन ऑफ द मैच ललित सिंह रहे।इस प्रतियोगिता में 20 से भी ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही है। इस मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं एवम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।