पुलहिंडोला में बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू

वितरित किये गए बीएसएनएल सिम कार्ड लोहाघाट।गुमदेश क्षेत्र के पुलहिंडोला में भारतीय संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल द्वारा फोर जी सेवा शुरू की गई।सोमवार को पुलहिंडोला…

वितरित किये गए बीएसएनएल सिम कार्ड

लोहाघाट।गुमदेश क्षेत्र के पुलहिंडोला में भारतीय संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल द्वारा फोर जी सेवा शुरू की गई।सोमवार को पुलहिंडोला में कार्यरत दुर्गा दत्त भट्ट द्वारा सिम वितरित किये गए।कहा कि बीएसएनएल 4जी सेवा से लोगों को नेटवर्किंग समस्याओं से निजात मिलेगी।उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जुड़ने ओर फोर जी सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।