पुल बनाने की मांग को लेकर बंगापानी में निकाला जुलूस

मुनस्यारी/पिथौरागढ़। बंगापानी से दारमा को जोड़ने वाले पुल को बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने…

मुनस्यारी/पिथौरागढ़। बंगापानी से दारमा को जोड़ने वाले पुल को बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि बंगापानी से मवानी दवानी,मदरमा,माणीधामी,धामीगाँव,आलम,दारमा को जोड़ने वाले मोटर पुल को 2016 में स्वीकृति मिल गई थी। लेकिन पुल का निर्माण कार्य आज तक शुरू नही हो सका है।


पुल का निर्माण किये जाने की मांग को लेकर लोगों ने बंगापानी से विशाल जनसमूह के साथ तहसील परिसर तक रैली निकाली। रैली के बाद तहसील में धरना देकर लोगों ने पुल का कार्य शीघ्र शुरू किये जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान बंगापानी के तहसीलदार नंदन राम एवं p.w.d. के सहायक अभियंता महेश वर्मा द्वारा 15दिन के भीतर पुल का निर्माण कार्य शुरू होने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण धरने से उठे। लोगों ने 15दिन के भीतर कार्य शुरू ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1